Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने न्यू ईयर से पहले की नए मुहिम की शुरुवात "संकल्प हमारा है" , सुनो रायपुर के साथ मिलकर संचय एजुकेशन ने ट्रैफिक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लोगो को समझाया

रायपुर में दिन ब दिन ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए यातायात को सुरक्षित और स्मार्ट  रूप से  बनाने ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य करती रह...



रायपुर में दिन ब दिन ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए यातायात को सुरक्षित और स्मार्ट  रूप से  बनाने ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्य करती रहती है चूंकि नया साल भी आने वाला है ऐसे में 31 दिसंबर की रात लोग जमकर पार्टी करते है और ड्रिंक भी करते है ऐसे लोगो के द्वारा ड्रिंक करके गाड़ी भी सड़कों में दौड़ाने का मामला भी आम होता है ।ऐसे में पुलिस लोगो की चालानी कार्यवाही तो करती है साथ ही वो राजधानी वासियों से अपील करती है कि शराब पी कर गाड़ी ना चलाए।इसके लिए 


रायपुर ट्रैफिक पुलिस की नई पहल सुनो रायपुर के साथ मिलकर संचय एजुकेशन सोसायटी के सदस्यो ने भाटागांव चौक व अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में सुनो रायपुर संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाई एवं लोगो को उनके ट्रैफिक नियम के प्रति कर्तव्यों को बताते हुए संकल्प पत्र पहुंचाया गया ।


नया साल के उपलक्ष्य में ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने एक नई पहल लाई है, जिसके अंतर्गत रायपुरवासी स्वयं यातायात नियम पालन करने हेतु संकल्प पत्र लिखकर नया साल में अपने संकल्प पूर्ण कर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने में अपना सफल योगदान देंगे । 


 रायपुर ट्रैफिक पुलिस के इस कार्यक्रम में आज सुबह 11.00 बजे से भाटागांव में ट्रैफिक पुलिस के साथ संचय एजुकेशन सोसायटी के वॉइस चेयरमैन नरेश दामों, डायरेक्टर सरदार मनदीप सिंह, जर्नल मैनेजर रंजन नाग हेमलता सोनी, शेखर डे, गायत्री, सिमरन, देवेश सिंह ठाकुर, हिमानी ठाकुर उपस्थित थे ।

No comments