समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं पर आयकर छापों पर कहा है कि जैसे-जैसे बीजेपी को हार का डर सताएगा दिल्ली से...
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नेअपनी पार्टी के नेताओं पर आयकर छापों पर कहा है कि जैसे-जैसे बीजेपी को हार का डर सताएगा दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे. अभी इनकम टैक्स विभाग आया है फिर ईडी और सीबीआई आएगी. अब इनकम टैक्स विभाग भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने आ गया. बीजेपी के पास कोई नया रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार से टकराएगा उस पर और मामले दर्ज होंगे. सपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों का मिसयूज हुआ और जनता ने जवाब दिया.
बीजेपी पर अखिलेश ने क्या लगाए आरोप
अखिलेश यादव ने छापे की खबर आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि छापेमारी की कार्रवाई चुनाव को देखते हुए की जा रही है. उन्होंने पूचा कि इनकम टैक्स रिटर्न निकालने के समय क्यों नहीं देखा गया. सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी और नेता इससे डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कह रही थी हम रामराज्य लाएंगे. लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा.
आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की. मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में अखिलेश के पूर्व ओएसडी जैनेंद्र यादव और मऊ में सपा प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई.
कहा, यूपी का चुनाव आयकर विभाग का चुनाव नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि ये जनता का चुनाव है सीबीआई और आयकर विभाग का चुनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवाद लाए बिना रामराज्य नहीं आ सकता. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी और रायबरेली में हर सीट पर जीत दर्ज करेगी.
वहीं इन छापों पर सपा प्रवक्ता राजीव राय ने कहा, ''यह आईटी विभाग है, मेरी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि या काला धन नहीं है. मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आता है. यह उसी का परिणाम है. आप कुछ भी करेंगे तो वीडियो बनाएंगे, एफआईआर कराएंगे, बेवजह केस लड़ेंगे. कोई फायदा नहीं है, चलो आप अपनी प्रक्रिया पूरी कर लो.''
No comments