राजनांदगांव 14 दिसम्बर 2021:शासन की किसान हितैषी योजनाओं से जिले के कृषकों के जीवन में खुशहाली ला रही है। किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत ...
राजनांदगांव 14 दिसम्बर 2021:शासन की किसान हितैषी योजनाओं से जिले के कृषकों के जीवन में खुशहाली ला रही है। किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई की सुविधाएं मिल रही है। किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत कृषकों को नलकूप खनन के लिए सफल नलकूप वर्ष 2019 में 77, वर्ष 2020 में 82 एवं वर्ष 2021 में 31 हुए है। इस योजना के अंतर्गत अनुदान राशि वर्ष 2019 में 96 किसानों को 25 लाख 4 हजार रूपए, वर्ष 2020 में 104 किसानों को 28 लाख 62 हजार रूपए एवं वर्ष 2021 में 42 किसानों को 11 लाख 77 हजार रूपए प्रदान किया गया है। नलकूप खनन के अंतर्गत सिंचित क्षेत्र वर्ष 2019 में 120 हेक्टेयर, वर्ष 2020 में 159 हेक्टेयर एवं वर्ष 2021 में 64 हेक्टेयर है।
शाकंभरी योजना के अंतर्गत जिसमें वर्ष 2019 में 37 नग, वर्ष 2020 में 5 नग एवं वर्ष 2021 में अब तक 1 नग पंप वितरण किया गया। लाभान्वित कृषकों की संख्या वर्ष 2019 में 37 कृषक, वर्ष 2020 में 5 कृषक एवं वर्ष 2021 में अबतक 1 कृषक को लाभ हुआ है। सौर सुजला योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 में 494 पंप, वर्ष 2020 में 820 पंप प्रदान किया गया है। इस योजना से वर्ष 2019 में 494 कृषक, वर्ष 2020 में 738 किसान लाभान्वित हुए है। सिंचित क्षेत्र वर्ष 2019 में 520 हेक्टेयर, वर्ष 2020 में 750 हेक्टेयर है।
No comments