Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सोना 440 रुपए हुआ सस्ता चांदी के भी काम हुई कीमत,जाने सराफा के दीपावली में क्या है भाव

दिवाली के दिन गुरुवार को 24 कैरेट सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये गिरकर 47,410 रुपये पर आ ग...



दिवाली के दिन गुरुवार को 24 कैरेट सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये गिरकर 47,410 रुपये पर आ गई है. वहीं चांदी भी 2,330 रुपये टूटकर 62400 रुपये पर आ गई. गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 46,410 रुपये रही. ध्यान दें कि देशभर में सोने की आभूषणों की कीमत राज्य और केंद्र सरकार के करों और मेकिंग चार्जेज के कारण अलग-अलग होती है. 


गुरुवार को कीमतों में उतार-चढ़ाव आया, जिससे राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,900 रुपये हो गई है. इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई में कीमत 47,410 रुपये पर आ गई है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत चेन्नई में 48,760 रुपये और कोलकाता में 49,990 रुपये हो गई है. 


आइए अब आपको बताते हैं कि मेट्रो शहरों में 22 कैरेट सोने और चांदी की कीमत क्या है:



दिल्ली

सोना (22 कैरेट): 46,950 रुपये

चांदी (1 किलोग्राम): 62,400 रुपये



मुंबई

सोना (22 कैरेट): 46,850 रुपये

चांदी (1 किलोग्राम): 62,400 रुपये



चेन्नई

सोना (22 कैरेट): 45,080 रुपये

चांदी (1 किलोग्राम): 67,600 रुपये


कोलकाता

सोना (22 कैरेट): 47,300 रुपये

चांदी (1 किलोग्राम): 62,400 रुपये



बेंगलुरु

सोना (22 कैरेट): 44,800 रुपये

चांदी (1 किलोग्राम): 63,200 रुपये



कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण देश में सोने की मांग काफी गिर गई थी. लेकिन अब कीमतें दोबारा बढ़ रही हैं. इस साल सोने की कीमतें 47000 रुपये से लेकर 49000 रुपये के बीच रहीं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सोने की मांग 47 फीसदी बढ़कर 139.1 टन हो गई. 



जैसे ही देश में कोरोना वायरस की स्थिति कम हुई, आभूषणों की मांग में भी पिछले वर्ष की तुलना में 58 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 12 महीनों में सोने की कीमतें 52000-53000 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है.


No comments