Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अखिल भारतीय चौरसिया महासभा छत्तीसगढ़ एवं चौरसिया महिला समिति भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में तीज उत्सव का रंगारंग हुआ आयोजन

  भिलाई शहर के सेक्टर चार स्थित सांस्कृतिक सभागृह में 2021 वर्ष का चौरसिया तीज उत्सव का रंगारंग आयोजन अखिल भारतीय चौरसिया महासभा छत्तीसगढ़ ए...

 


भिलाई शहर के सेक्टर चार स्थित सांस्कृतिक सभागृह में 2021 वर्ष का चौरसिया तीज उत्सव का रंगारंग आयोजन अखिल भारतीय चौरसिया महासभा छत्तीसगढ़ एवं चौरसिया महिला समिति भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में २९ सितंबर को आयोजित हुआ।



उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय महिला चौरसिया समाज छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष  नीता चौरसिया में बताया तीज पर्व एक पावन हिंदू संस्कृति का महत्वपूर्ण उत्सव है तीज पर्व का उद्देश ही है अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है महिलाएं सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है तीज उत्सव का आयोजन की शुरुआत मंगल घवनि के बीच अतिथि द्वारादीप प्रज्वलित कर की गई।



इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय चौरसिया महासभा श्रीमती डॉली मुंशी चौरसिया विशिष्ट अतिथि सुश्री नीता चौरसिया भिलाई चौरसिया विकास महिला समिति के अध्यक्ष रीता चौरसिया का स्वागत पुष्पगुच्छ व श्रीफल शाल बनाकर किया गया

स्वागत के पश्चात श्रीमती ज्योति गुप्ता चौरसिया स्वर्ण लता चौरसिया द्वारा सु मधुर आवाज में सरस्वती वंदना की शुरुआत कर आयोजन प्रारंभ हुआ जिसने सर्वप्रथम कोविड-19 वैश्विक करुणा महामारी में समाज के दिवंगत सदस्यों के पति मोहन श्रद्धांजलि दी गई उपस्थित सभी जनों ने ईश्वर से प्रार्थना की भविष्य में इस प्रकार की महामारी ना आए

और सभी समाज के सदस्यों को आवंकिया की भारत सरकार छत्तीसगढ़ शासन की स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार बड़े बुजुर्ग बच्चे कोई नाइटी के नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन अवश्य लगाएं और लोगों को प्रेरित करें साथ में बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने

पीठ उत्सव में विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ हाउजी शब्द अंताक्षरी प्रश्नोत्तरी रोचक मजेदार गेम हुए जिसमें सभी महिलाओं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया तीज उत्सव का मुख्य आकर्षण अखबार द्वारा क्रिएटिव चीजें 2 मिनट में बनाने की प्रतियोगिता जो चीज जो कार्य का कृष्ण रहा इस अवसर पर गीत संगीत की श्रृंखला में श्रीमती सोनाली चौरसिया ने सुमधुर स्वर में कृष्ण भक्ति भजन गाकर आयोजन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया

नीतू ने समाज की महिलाओं ने अनीता चौरसिया सोनाली चौरसिया ने धमाकेदार नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया उत्सव का मुख्य आकर्षण सोलह सिंगार प्रतियोगिता रही जिसमें महिलाओं ने रेम पर चलकर अपनी उपस्थिति का सौंदर्य प्रदर्शन किया निर्णायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के आधार पर सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतियोगी को निर्णायक मंडल ने चयन किया निर्णायक मंडल द्वारा श्रीमती सोनाली चौरसिया को तीज क्वीन का बेस्ट खिलाफ दिया निर्णायक द्वारा तीज की उम्र का ताज पहना कर उसे पुरस्कृत किया गया इसी प्रकार द्वितीय तिथि स्थान के लिए तीज चीन का ताज पूरी चौरसिया व अल्पना मंडल को चयनित कर दिया गया मंच का संचालन उत्कृष्ट रूप से श्रीमती गीता चौरसिया ने किया विगत वर्ष करुणा काल के समय भी ऑनलाइन वर्चुअलतीज उत्सव मनाया गया था 2000 20 के लिए तीज क्वीन की प्रतियोगी विजेता रही श्रीमती डॉक्टर दिव्या चौरसिया को तीज क्वीन का ताज पहना कर सम्मानित किया गया और समस्त तीज उत्सव की प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी इस वर्ष एक्चुअल आयोजन में दिया गया चौरसिया तीज उत्सव 2021 21 में आयोजन में लगभग 75 महिलाओं ने बढ़ चढ़कर बच्चों के साथ हिस्सा लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉली मुंशी चौरसिया सुश्री अनीता चौरसिया एवं रीता चौरसिया के साथ-साथ शकुंतला चौरसिया प्रेम सचिन चौरसिया अवंती चौरसिया वंदना पुष्पा किस रावती ममता रानी माधुरी गीता चौरसिया अनेक समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया अंत में महासचिव श्रीमती आभा चौरसिया ने सफल आयोजन के 

 समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया


No comments