धमतरी:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला न्...
धमतरी:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय धमतरी सहित बाह्य न्यायालय कुरूद एवं नगरी में 11 सितम्बर को वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 के गाईड लाईन अनुसार वर्चुवल एवं फिजीकल दोनों ही माध्यम से किया गया।
इसके तहत न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से दांडिक प्रकरण के 143 मामले, विद्युत बिल के एक मामले में छः हजार रूपए सेटलमेंट, श्रम न्यायालय के 21 मामले में 16 हजार 700 रूपए, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के दस मामले में 32 लाख 25 हजार रूपए, परिवार न्यायालय नौ मामले, धारा 138 एन.आई.एक्ट के 16 मामले में 16 लाख 30 हजार 749 रूपए, सिविल के 12 मामले में 34 लाख 77 हजार 870 रूपए, पीटि अफेन्स के 168 मामले में दो लाख एक हजार 900 रूपए, कुल 380 लंबित प्रकरणों का निराकरण कर 85 लाख 58 हजार 219 रूपए का सेटलमेंट किया गया। साथ ही प्रीलिटिगेशन एवं राजस्व न्यायालयों के 540 प्रकरणों में एक करोड़ 28 लाख 22 हजार 355 रूपए का सेटलमेंट किया गया। इस तरह कुल 920 प्रकरण में दो करोड़ 13 लाख 80 हजार 574 रूपए का सेंटलमेंट किया गया। इस हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायाधीश, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों को योगदान रहा।
No comments