वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान विश्राम भवन में 18 हितग्राहियों को बैट्री चलित मोटर...
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान विश्राम भवन में 18 हितग्राहियों को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण किया। मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिलने से हितग्राहियों ने वन मंत्री अकबर और सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि निःशक्त होने के कारण अब उन्हें आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री हरीश सक्सेना ने बताया कि मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने के बाद उनकी समस्याएं दूर हो जाएगी। बस बैटरी चार्ज करना पडे़गा, फिर बटन दबाते ही 40 से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकतें है। हितग्राहियों ने बताया कि अब वह शहर से गांव तक की दूरी तय कर सकते है। हितग्राहियों ने शासन द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क में प्रदान किये जा रहे मोटराइज्ड ट्रायसिकल की सराहना करते हुए कहा कि शासन ने दिव्यांगों की जिंदगी के कठिन सफर को बहुत आसान बना दिया है।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने विश्राम भवन में अलखुराम पटेल, नंदकुमार पटेल, श्रवण कुमार यादव, संतनदास मोहले, लक्ष्मी बंजारे, विनोद कुमार साहू, दुखिया बाई निर्मलकर, मालिकराम, महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मोहन निर्मलकर, धर्मपाल निषाद, सेठलाल साहू, रम्हउ साहू, मोहित कश्यप, नेमदास धृतलहरे, दिलीप कुमार साहू, पवन कुमार जायसवाल और उमेंद कुमार खरे को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण किया गया। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के हाथों बैट्री चलित ट्रायसायकल पाने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में खुशी आ गई।
No comments