मेघा तिवारी की रिपोर्ट,पंजाब के जिला फिरोजपुर थाना जीरा में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आज शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशन में...
मेघा तिवारी की रिपोर्ट,पंजाब के जिला फिरोजपुर थाना जीरा में
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आज शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशन में मैडम कुलविंदर कौर जिला शिक्षा अधिकारी नेतृत्व में जिला फिरोजपुर के स्कूलों में एक पुस्तकालय लंगर स्थापित किया। जिसके तहत प्रिंसिपल चमकौर सिंह सरन एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से जीवन मॉल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल जीरा के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच पुस्तकालय लंगर के माध्यम से लगभग 2000 हजार साहित्यिक पुस्तकों का वितरण किया गया.मुख्य द्वार पर स्टॉल लगाए गए. स्कूल परिसर के अंदर लगभग 12 स्टालों छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया। डीईओ मैडम कुलविंदर कौर ने विशेष रूप से पुस्तकालय लंगर का दौरा किया और बच्चों को किताबों में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित किया।जीवन मॉल स्कूल में डॉ. रछपाल पाल सिंह नगर परिषद अध्यक्ष जीरा ने विशेष रूप से पुस्तकालय लंगर का दौरा किया। इस अवसर पर प्राचार्य चमकौर सिंह सरन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दोस्तों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। किताबें किसी के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। इस अवसर पर प्राचार्य एवं स्टाफ ने अध्यक्ष डॉ. रचपाल सिंह को ट्राफी भेंट की। पुस्तकालय लंगर में विशेष रूप से आने वाले शहर के गणमान्य व्यक्तियों में जरनैल सिंह भुल्लर, अमरजीत सिंह संहेरवी, सतीश मोहन देवगन, दर्शन सिंह एसएमसी अध्यक्ष जो पढ़ने के लिए किताबें लाते थे।हरप्रीत सिंह बैंस, मेजर सिंह, मैडम सुखदीप कौर, मैडम संदीप कौर, गुरविंदर सिंह बराड़, दिलप्रीत सिंह, गुरमेज कौर, सुनीता सचदेवा, महावीर बंसल, सुनीता अग्रवाल, मनमोहन कौर, बलजीत सिंह, मनीषा शर्मा, सुखपाल आदि लोग हाजिर थे
No comments