Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भेजी टीम, कोविड के बढ़ते मामलों और नियंत्रण की करेगी जांच

  मेघा तिवारी की रिपोर्ट,नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि दैनिक मामलों में बढ़त काफी माम...

 


मेघा तिवारी की रिपोर्ट,नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि दैनिक मामलों में बढ़त काफी मामूली है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये बढ़ोतरी चिंताजनक हो सकती है। कोरोना की दूसरी लहर अब भले ही घटने लगी हो लेकिन तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए लेकिन कई राज्यों से अब वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46000 से ज्यादा मामले सामने आए और इसी दौरान 853 मरीजों की मौत हुई।

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में कोविड टीमें भेजी हैं। इन राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्यों में कोविड रोधी गतिविधियों की जांच और रोकथाम के लिए इन टीमों को भेजा गया है।

No comments