Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी मातृशक्ति की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने पीड़ित महिला को दिलाया न्याय, पीड़ित महिला को अपने घर में रहने की दी जगह

  मृत्युंजय निर्मलकर , रायपुर :घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी मातृशक्ति की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने घरेलू हिंसा से...

 



मृत्युंजय निर्मलकर , रायपुर :घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी मातृशक्ति की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने घरेलू हिंसा से पीड़ित एक महिला को नया जीवनदान दिया है । बता दें कि जहां देश भर में महिलाओं के ऊपर अत्याचार और हिंसा के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं। वहीं राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी मातृशक्ति की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने घरेलू हिंसा से पीड़ित 1 महिला को न्याय दिलाने का साहस किया है । बता दें कि महिला की शादी को 6 वर्ष हो गए हैं उसकी छोटी सी बेटी भी है और उसके पति ने तीन से चार बार उस पर जानलेवा हमला किया है । इसको लेकर महिला कॉफी डरी और सहमी हुई थी । और वही मेघा तिवारी ने उनको एक नया जीवन देते हुए अपने घर में स्थान दिया है और कानूनी सहयोग कर रही है । इस नेक कार्य में हरसंभव फाउंडेशन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वही हर संभव फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्प लता त्रिपाठी जी ने कहा कि महिलाओं को ही महिलाओं के लिए आगे आना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए तभी हम सब इस तरह के घरेलू हिंसा को देश मे रोक सकेंगे। और वही मेघा तिवारी के आसपुर कार्य को हर संभव फाउंडेशन के हर सदस्य ने काफी सराहा है। हरसंभव फाउंडेशन के अध्यक्ष और संरक्षण ने कहा है कि मेघा तिवारी जी आप इस तरह के नेक कार्य करिए हम आपके साथ हैं। हमारा पूरा हर संभव फाउंडेशन आपके कदम से कदम मिलाकर महिलाओं पर बढ़ती हिंसा को रोकने मे सहयोग करेंगे । और वही हर संभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्प,लता त्रिपाठी,आरती उपाध्याय,अर्चना बोरा सुनीता,मोदी नीता तंखिवाले और रागिनी सिंह ने पीड़ित महिला की मदद करते हुए उन्हें सहयोग राशि और कपड़े भी दिए । 


जैसा कि हम सब जानते हैं हर रोज महिलाओं पर अत्याचार,रेप जैसे मामले सामने आते ही रहते हैं ऐसे में मेघा तिवारी जी ने एक पीड़ित महिला को अपने घर में जगह देकर बहुत ही नेक काम किया है अगर हमारे समाज में सभी लोग महिलाओं के दर्द को समझेंगे तो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,हिंसा और रेप जैसे वारदात कम होने लग जाएंगे। मेघा तिवारी जी लगातार समाज के लिए कार्य करती आ रही हैं उनका कहना है कि बेटियां किसी भी कार्य क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्हें अपने साहस और हिम्मत से आगे बढ़ना होगा और देश का नाम रोशन करना होगा।

No comments