मेघा तिवारी की रिपोर्ट,रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर बारिश की चेतावनी ...
मेघा तिवारी की रिपोर्ट,रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून मेहरबान होने वाला है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, मुंगेली और बिलासपुर जिलें में अगले 24 घंटों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। 20 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊचाई तक बांग्लादेश में स्थित है।
No comments