कोरोनाकाल के संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहा है. लोगो की मदद की इस मुहीम में सेलिब्रिटी भी सामने आ रहे ...
कोरोनाकाल के संकट की घड़ी में हर
कोई अपने-अपने तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहा है. लोगो की मदद की इस मुहीम में
सेलिब्रिटी भी सामने आ रहे हैं. ऐसी ही कुछ कोशिश की है इंडियन क्रिकेट टीम के
कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने. उन्होंने लोगों की मदद के लिए
फंड रेजिंग का अभियान शुरू किया था. दोनों ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके
इस अभियान में अपना योगदान दें. वहीं इस कपल की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर मदद की
और उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा इकट्ठा किया गया. इसे लेकर दोनों ना सिर्फ खासे खुश
दिखे बल्कि लोगों का आभार भी जताया है. उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की थी कि
मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आएं. जिसके बाद कोविड 19 रिलीफ फंड में महज 24 घंटों के अंदर 3 करोड़ साठ लाख रुपये की रकम इकट्ठा
हो गई.
विराट, अनुष्का ने किया फैन्स का शुक्रिया
लोगों के इस मदद भरे रवैये का
शुक्रिया करने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक थैंक्स गिविंग नोट भी
शेयर किया है. अनुष्का ने लिखा कि इस मुहिम में योगदान देने वाले लोगों का दिल से
शुक्रिया. हमने आधे से ज्यादा का लक्ष्य़ हासिल कर लिया है. चलिए इसे पूरा करते
हैं. वहीं इसे लेकर विराट कोहली ने लिखा कि सिर्फ 24 घंटों में 3.6 करोड़ रुपये, ये दिल खुश करने वाला है. चलिए देश के लोगों की मदद के लिए ऐसे ही लगातार
लड़ते रहेंगे
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर ढा रही है. इस बीच कई सेलिब्रिटी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं इस बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये मुहिम काफी लोगों की मदद कर सकती है. साफ है कि ऐसे मुश्किल वक्त में लाखों लोगों को मदद की जरूरत है और ऐसे अभियान इस संकट में लड़ने के लिए बेहद जरूरी भी हैं
No comments