Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुरक्षित भव फाउंडेशन ने दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर से प्राप्त किया सुप्रीम वर्ल्ड रिकार्ड्स

  सुरक्षित भव फाउंडेशन ने कई अवॉर्ड , रिवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर लिए है , और उन्हें प्राप्त सम्मान और नाम कि लिस्ट दिन ब दिन बढ़ती ...

 






सुरक्षित भव फाउंडेशन ने कई अवॉर्ड, रिवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर लिए है, और उन्हें प्राप्त सम्मान और नाम कि लिस्ट दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसमे रायपुर कलेक्टर, रायपुर आई जी, महापौर, नगर निगम सभापति, विधायक, परिवहन मंत्री इनका नाम तो शामिल है ही पर दिनांक 18/02/2021 को प्रशांत ठाकुर जी, SP दुर्ग का नाम भी शामिल हो गया है क्योंकि संस्था ने दुर्ग एसपी के हस्तकमलो द्वारा  प्राप्त किया सुप्रीम वर्ल्ड रिकार्ड्स वैसे तो संस्था ने अपने कार्य को सेवा की शुरुआत रायपुर के एक चौक से कि थी पर, आज संस्था अपना कार्य छत्तीसगढ़ के लगभग 10 शहरों के साथ मध्यप्रदेश में भी आगे बढ़ा रही है

हमे अतिप्रशंसा है कि एक संस्था जिसने अपने नाम काम और अपने मिशन के द्वारा अपनी पहचान बना कर उस पहचान और नाम को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहा है संस्था ने  अब तक उनका साथ देने वाले वा उनका समर्थन, सहयोग करने वाले अपने सभी सदस्यों वा साथीयो का धन्यवाद् करते हुए अपने कदमों की रफ्तार बढ़ा रही है और अपने मिशन को पूरा करने हेतु लोगो को जागरूक भी कर रही है । मिशन संभव ...जिससे हमारी राहे सु-मधुर गीतो वा कुछ रोचक जागरूकता भरे संदेश के साथ कुछ अलग बन जाते है

 

सिग्नल में रुके वो कुछ सेकेंड पुराने गीत याद दिला देते है या कोई नई जानकारी बता देते है मिशन संभव ने अनेक प्रयास किए हैं स्मार्ट सिटी को स्मार्ट ट्रैफिक बनाने हेतु,जिसमे आम जनता का सहयोग उतना ही जरूरी है । इसी के साथ संस्था ने सभी शहरों के पुलिस विभाग से मिल रहे सहयोग व उनके साथ के लिए धन्यवाद ज्ञापित  करता है और आमजन जो यातायात एवं सड़कों का इस्तमाल करते हैं उनसे आग्रह करता है कि यातायात के नियमो का पालन करें एवम सुरक्षित रहे।

No comments