Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

इस धनतेरस मनाई जाएगी हनुमान जयंती, पढ़ें हनुमान चालीसा और जाने किस समय करें खरीददारी

  कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस ( Dhanteras 2020) मनाया जाता है. धनतेरस दिवाली ( Diwali 2020) से पहले आता है. इस साल ...

 


कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2020) मनाया जाता है. धनतेरस दिवाली (Diwali 2020) से पहले आता है. इस साल धनतेरस 13 नवंबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा. हालांकि कई जगहों पर लोग आज भी धनतेरस मना रहे हैं. धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है. धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं, ताकि उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे. इसी दिन कलियुग के एक मात्र जाग्रत देव हनुमान जी की जयंती भी मनाई जाएगी. कार्तिक मास की त्रयोदशी 12 नवंबर को रात्रि 9:30 बजे से शुरू होगी और 13 नवंबर को शाम 6 बजे तक रहेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी हनुमान जी का जन्म मेष लग्न स्वाति नक्षत्र में मंगलवार को हुआ था जिसे श्री हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़े :गोबर के दियों को मिली विदेशों में पहचान , मुख्यमंत्री मिले हुनरमंद महिलाओं से

इस वर्ष हनुमान जयंती 13 नवंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन धनतेरस होगा जिसमें धातु खरीदकर समृद्धि की कामना की जाती है. धनतेरस पर भगवान धनवंतरि की पूजा होती है. बजरंगबली को ग्राम देवता के रूप में भी पूजा जाता है. हालांकि कोरोना की वजह से हनुमान जयंती पर किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. हनुमान मंदिरों में सुबह विशेष आरती के साथ पूजन किया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन हनुमान जी का नाम लेने से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं. इस दिन पंचमुखी हनुमान की भी पूजा की जाती है.

पुरे दिन खरीदारी का मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 नवंबर को पूरे दिन खरीदारी का मुहूर्त है. सुबह 7:46 से सुबह 10:29 और सुबह 11:50 से दोपहर 1:12 तक, दोपहर 3:55 से शाम 5:16 तक और रात 8:34 से खरीदारी होगी. सुबह 11:02 से दोपहर 12:12 और 5:16 से शाम 7:54 तक प्रदोषकाल में खरीदारी श्रेयस्कर होती है. वृषभ लग्न शाम 5:21 बजे से शाम 7:17 बजे तक खरीदारी की जाती है

 

 

 

No comments