टीम मिशन संभव के डायरेक्टर व डेप्युटी डायरेक्टर, के रूप में जुड़े श्री केशव राव संस्था के डायरेक्टर, व डेप्युटी डायरेक्टर के रूप में र...
टीम मिशन संभव के डायरेक्टर व डेप्युटी डायरेक्टर, के रूप में जुड़े श्री केशव राव संस्था के डायरेक्टर, व डेप्युटी डायरेक्टर के रूप में राजेश बिहारी शरण ,सरदार मनदीप सिंह, सुरेश अग्रवाल जी एवम देवाशीष टंडे मनोमीत किये गए ।।
मिशन संभव जो कि एक सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा एक जागरूकता अभियान के रूप में चलाया जा रहा है । यह एक ऐसी संस्था है जो पिछले 8 वर्षो से यातायात नियमों के प्रति राहगीरों के लिये जागरूकता अभियान चला रही है, जिससे यातायात व्यवस्था में सुचारू और सुगमता बने ।
इस क्षेत्र में संस्था ने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किए, व अपनी सेवाएं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ ही अन्य राज्यो में देती आ रही है,
पदाधिकारियों के जुड़ने से संस्था अपने भविष्य योजनाओं एवं चल रहे समाज सेवा के कार्यों में और भी सक्रिय रूप दिखा सके इसलिए इन पदों से मेंबरों को जोड़ा गया ।
No comments