Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

वनरक्षक भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। वनरक्षक पदों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर ...

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। वनरक्षक पदों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है, वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।


वनरक्षक भर्ती परीक्षा:

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए 22 सितम्बर 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के मॉडल उत्तर 5 मार्च 2025 को जारी किए गए थे, जिन पर 12 मार्च तक अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी।

प्राप्त आपत्तियों का विषय-विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर अंतिम उत्तर कुंजी 28 मार्च 2025 को जारी कर दी गई है। अंतिम उत्तर व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत प्रोफाइल लॉगिन के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।


सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा:

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

अभ्यर्थी https://vyapamcg.cgstate.gov.in वेबसाइट में अपने प्रोफाइल लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS के URL लिंक के माध्यम से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।


यदि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र संबंधी कोई समस्या हो, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

No comments