Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अगले तीन दिन और चढ़ेगा पारा, बस्तर में बारिश की संभावना

  रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल...

 


रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया। वहीं रायपुर, बिलासपुर और पेंड्रा रोड में भी पारा 41 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गर्मी और बढ़ने की चेतावनी दी है।

रायपुर में सोमवार को दिनभर तेज धूप और तपिश रही। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है। रात का तापमान भी 25 डिग्री के करीब रहा।

बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40.3 डिग्री और अंबिकापुर में 38.5 डिग्री रहा। सरगुजा संभाग के जिलों में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

बस्तर संभाग में राहत की उम्मीद

वहीं दूसरी ओर, बस्तर संभाग के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। इसका असर रायपुर संभाग में भी दिख सकता है।

अप्रैल के अंत तक हीट वेव की आशंका

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में हीट वेव की स्थिति बन सकती है। इस दौरान तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुँच सकता है और गर्म हवा के थपेड़ों से रातें भी गर्म रहेंगी।

जनता को सतर्क रहने की सलाह

विशेषज्ञों ने दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर न निकलने, पानी अधिक पीने, और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

No comments