बीजापुर। 85 बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल ¼CRPF½ मुख्यालय, नयापारा, बीजापुर में 27 मार्च 2025 को केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल स्पोर्ट्स म...
बीजापुर। 85 बटालियन केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल ¼CRPF½ मुख्यालय, नयापारा, बीजापुर में 27 मार्च 2025 को केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल स्पोर्ट्स मेला के तहत धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों हेतु भव्य क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का उद्देश्य बीजापुर जिले के अतिसंवेदनशील एवं माओवाद प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय युवाओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और स्थानीय जनता के साथ संबधों को मजबूत करना है।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सेक्टर केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल के निर्देशनुसार डी.एस. नेगी डी0आई0जी0 रेंज बीजापुर केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के मार्गदर्शन में बीजापुर रेंज की 22 बटालियन, 85 बटालियन, 153 बटालियन, 168 बटालियन, 170 बटालियन, 196 बटालियन, 199 बटालियन, 214 बटालियन, 222 बटालियन, एवं 229 बटालियन के परिचालनिक क्षेत्र से चयनित युवाओं की कुल 10 टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बीजापुर जिले के अलग अलग क्षेत्रो से कुल दस स्थानीय टीमों ने भाग लिया। 08 अप्रैल 2025 मंगलवार को आयोजित एक रोमांचक फाइनल मैच मुदवेडी टाइगर्स बनाम गोटपल्ली वाइकिंग्स के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीजापुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी ने किया।
यह खेल प्रतियोगिता रचनात्मक और समावेशी पहलों के माध्यम से स्थानीय आबादी के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए सी0आर0पी0एफ0 की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन के लिए सी आर पी एफ के प्रति आभार व्यक्त किया, युवा विकास और सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर जोर दिया।
मुदवेंडी टाइगर्स और गोटपल्ली वाइकिंग्स के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमे गोटपल्ली वाइकिंग्स ने मुदवेंडी टाइगर्स को 03 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम को 11000 रूपये की राशि तथा उप विजेता टीम को 5500 रूपये की राशि तथा दोनो टीमों को ट्रॉफी प्रदान की साथ ही मैन ऑफ द सिरिज (मोहीत) एवं मेन ऑफ द मैच (राहीत मेक्सी) को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुश्पेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट 206 कोबरा, सुनील कुमार राही, कमाण्डेंट 85 बटालियन, विक्रम सिंह, 168 बटालियन, सरकार राजा रमन, कमाण्डेंट 170 बटालियन, ब्रजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमा0 अधिकारी 85 बटालियन, सुरेश ओराव, द्वितीय कमा0 अधिकारी 85 बटालियन एवं नरेन्द्र सिंह, उप कमाण्डेंट 85 बटालियन उपस्थित रहें। युवाओं को खेलों में शामिल करने और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की व्यापक रूप से सराहना की गई। केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किए गये इस भव्य आयोजन को स्थानीय नागरिकों एवं खेल प्रेमियों द्वारा प्रशंसा की गई।
No comments