Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट, चार बच्चों सहित 7 की मौत

धोलाहट। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक दहलाने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार रात जिले के पाथरप्रतिमा इलाके के धोलाहट थाना क्षेत...


धोलाहट। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक दहलाने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार रात जिले के पाथरप्रतिमा इलाके के धोलाहट थाना क्षेत्र के रायपुर में एक अवैध पटाखा कारखाना में भयावह विस्फोट हुआ. इस घटना में एक ही परिवार के चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घर के चार सदस्यों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर में अवैध पटाखा कारखाना में विस्फोट हुआ, उसके मालिक का नाम चंद्रकांत बनिक है. मृतकों की पहचान अरविंद बनिक, प्रभाती बनिक, सांत्वना बनिक, अनुष्का बनिक, अर्बन बनिक, अस्मिता बनिक व अंकित बनिक के रूप में हुई है. परिवार के चार सदस्य लापता बताये गये हैं. पुलिस घर की तलाशी ले रही है. स्थानीय लोगों लोगों का आरोप है कि घनी बस्ती के बीच अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जा रहा था. सोमवार रात अचानक पटाखा कारखाना में आग लग गयी, जिससे यह भयावह घटना हुई. बताया गया है कि पटाखा कारखाना में रसोई गैस के सिलिंडर भी रखे गये थे.  सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गयी थी. स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी. हालांकि, पाथरप्रतिम के विधायक समीर कुमार ने बताया कि पटाखे बनाते समय अचानक विस्फोट हुआ. देखते ही देखते पूरा घर आग में जल गया. मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.


No comments