Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना का शुभारंभ, हजारों श्रमिक होंगे लाभान्वित

एमसीबी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रविवार को से शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना का शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दं...


एमसीबी। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में रविवार को से शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना का शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा यादव ने नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ सब्जी मंडी के पास इस योजना का उद्घाटन फीता काटकर किया। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि के व्दारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके साथ ही मंच को संबोधन करते हुए श्रम अधिकारी विनय सिंह ठाकुर ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना के तहत सभी संगठित और असंगठित पंजीकृत श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन भरपेट खाने को मिलेगा। जिसका संचालक मेसर्स आर.के.एसोसिएट्स एंड हॉटिलियर्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के द्वारा किया जाएगा । इस योजना के तहत जिले के लगभग 60 हजार संगठित और असंगठित श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें 22 हजार पंजीकृत श्रमिक केवल मनेंद्रगढ़ में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री नोनीबाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवार के मेधावी बच्चों को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें बच्चे के जन्म के बाद 20,000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवारों की पहली दो बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20-20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिक परिवारों के बच्चों को अलग-अलग कक्षावार शैक्षणिक स्तर के आधार पर 1000 से 12,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाती है। इस योजना के माध्यम से पंजीकृत और अपंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इस अनूठी पहल से मनेंद्रगढ़ सहित पूरे जिले के श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी और उनके पोषण व आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इसके साथ जिन श्रमिकों के पास श्रम कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड भी यही से बनेगा और विभिन्न योजनाओं की जानकारियों को भी यही से लोगों को बताया जाएगा। वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा यादव ने कहा कि यह योजना श्रमिक वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि कम आय में जीवनयापन करने वाले श्रमिकों को अब मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा, जिससे उनके दैनिक जीवन में आर्थिक राहत आएगी। 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी इस केंद्र के माध्यम से श्रमिकों को दी जाएगी, ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। श्रम अन्न सहायता योजना का उद्देश्य श्रमिकों को भोजन के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके साथ ही मनेंद्रगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ने श्रम अन्न सहायता योजना के शुभारंभ पर कहा कि यह योजना एमसीबी जिले के श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है, और इस योजना से हजारों श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही श्रम कार्ड पंजीकरण और अन्य योजनाओं की जानकारी भी इसी केंद्र से दी जाएगी, जिससे श्रमिक अपने अधिकारों और सरकारी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। वही नेता प्रतिपक्ष संजू यादव ने श्रम अन्न सहायता योजना के शुभारंभ पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के श्रमिकों के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, वे वास्तव में सराहनीय हैं। श्रमिक समाज हमारे विकास का मजबूत आधार हैं, और सरकार की यह पहल उन्हें आर्थिक व सामाजिक संबल प्रदान करेगी। मात्र 5 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना श्रमिकों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न केवल श्रमिकों के भोजन की चिंता कर रही है, बल्कि उनके बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी कई योजनाएं चला रही है। 

No comments