सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुकमा द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिलास्तरीय ख...
सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग सुकमा द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को मिनी स्टेडियम सुकमा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी उपस्थित थीं।खेलकूद प्रतियोगिता में तीनो विकासखंड सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ के लगभग 150 खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ गोला फेंक, भला फेंक, रस्साकसी, कबड्डी और बॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिलीप पेद्दी, रमाकांत नायक, सोनूराम, जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पौराणिक तथा अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments